वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े 17 जुआरी, 11 हजार से अधिक नकदी बरामद, 4 बाइकें सीज
वाराणसी। गोमती ज़ोन पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फूलपुर और थाना जंसा क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 11,830 रुपये की नकद धनराशि, ताश के पत्ते तथा चार मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने बाइकों को सीज कर दिया। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर बताए गए स्थानों पर छापेमारी कर जुआरियों को पकड़ा। सबसे पहले थाना फूलपुर पुलिस ने ग्राम समोगरा स्थित पोखरे के पास छापा मारकर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3300 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
इसी क्रम में थाना फूलपुर पुलिस ने ग्राम बीकापुर स्थित पानी की टंकी के पास जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यहां से 3700 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए। सभी अभियुक्त स्थानीय निवासी बताए गए हैं।
वहीं थाना जंसा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया। हरिजन बस्ती पोखरे के पास, ग्राम परमन्दापुर से छह अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनके पास से 3050 रुपये नकद और ताश के पत्ते मिले। इसके अलावा हरिजन बस्ती तालाब के पास, ग्राम दीनदासपुर से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1610 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, थाना जंसा क्षेत्र से कुल 4560 रुपे मालफड़, जामा तलाशी से 180 रुपये नकद तथा चार मोटरसाइकिल बरामद की गईं। बरामद मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में फूलपुर थाना क्षेत्र से रंजीत सोनकर, सन्नी सोनकर, रामू कुमार सोनकर, सुरेन्द्र तिवारी, विकलेश तिवारी, चन्द्रेश कुमार वर्मा, कमलेश कुमार और मुन्नालाल पटेल शामिल हैं। वहीं थाना जंसा क्षेत्र से मनीष कुमार, चन्देश्वर, विपिन राय, राजन भारती, चन्द्रजीत भारती, गुड्डू, नियाज, इमरान और डब्लू सेठ को गिरफ्तार किया गया है।