वाराणसी : लापता अधिवक्ता की तलाश में जुटी पुलिस, सीपी ने घटनास्थल देखा, परिजनों से की बात
वाराणसी। संदिग्ध हाल में लापता अधिवक्ता की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार की रात लहरतारा स्थित उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां अधिवक्ता की बाइक मिली थी। उन्होंने परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। लापता अधिवक्ता को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अधिवक्ता की बाइक 27 तारीख को रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी मिली थी। उसके बाद से लापता चल रहे हैं। उसी दिन इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से भी बात की गई। किसी व्यक्ति पर उनको संदेह है तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अधिवक्ता की गतिविधियों के बारे में भी पूछा गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परिवारजनों के अनुसार अधिवक्ता की आयु 30 वर्ष है। उनकी दूसरी शादी हुई थी। अधिवक्ता की तमाम गतिविधियों के बारे में परिजनों से जानकारी ली गई। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।
मंडुवाडीह थाना के लखनपुर, भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल 27 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उन्होंने भाई को मैसेज किया था कि बचाओ, मैं गेट नंबर चार पर हूं। भाई ने कुछ देर बाद मैसेज देखा और लहरतारा पहुंचा तो वहां अधिवक्ता की बाइक खड़ी मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं अता-पता नहीं चला। अधिवक्ता का फोन भी बंद है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।