वाराणसी :  पुलिस ने 40 यात्रियों को सुरक्षित बचाया, पलटने के कगार पर थी बस 

बड़ागांव में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली। बस पलटने की स्थिति में थी। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस में सवार सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। 
 

वाराणसी। बड़ागांव में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली। बस पलटने की स्थिति में थी। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस में सवार सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

बस में सवार होकर 40 दर्शनार्थी जा रहे थे। उसी दौरान बड़ागांव में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहुंच गई और पलटने के कगार पर पहुंच गई। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। आपातकालीन सेवा 112 पर एक बस (UP65 BT 8151) के सड़क से नीचे फंसने और पलटने की कगार पर होने की सूचना मिली। बस में सवार 40 दर्शनार्थी, जो दर्शन कर लौट रहे थे, भय और अफरा-तफरी की स्थिति में थे।

सूचना मिलते ही थाना बड़ागांव की पुलिस तुरंत हरकत में आई। उप निरीक्षक अभिषेक राय, चौकी प्रभारी हरहुआ के नेतृत्व में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, अविनाश सिंह, रविन्द्र दुबे, हेड कांस्टेबल सुरेश विश्वकर्मा, कांस्टेबल राकेश सरोज और मुकेश चौहान की टीम ने एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने बस की खिड़कियों के माध्यम से सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों के अनुसार, यदि पुलिस कुछ मिनट देर से पहुंचती, तो बस के पलटने की पूरी आशंका थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं, केवल एक बुजुर्ग महिला को मामूली चोट आई, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं घर जाकर इलाज कराने की इच्छा जताई। पुलिस ने तुरंत वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। घटनास्थल पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।