पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी पुलिस का एक्शन, 11 पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा उनके वतन

 
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में वाराणसी पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही पहलगाम हमले की जानकारी मिली, भारत सरकार के आदेशानुसार देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे थे। इनमें से अधिकांश लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे थे, जबकि एक नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर 45 दिन के लिए हाल ही में वाराणसी आया था। शासनादेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वाराणसी से बाहर भेज दिया गया। उन्हें बीती रात ट्रेन से दिल्ली रवाना किया गया, जहां से आगे अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर पर भेजा जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि इन नागरिकों के साथ एक पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया है।

मोहित अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी में अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को सतर्क कर दिया गया है। शहर में यदि कोई भी विदेशी नागरिक, खासकर पाकिस्तानी या बांग्लादेशी, अवैध रूप से निवास करता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस प्रशासन लगातार पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना मिलते ही उसे चिन्हित कर कानूनी प्रक्रिया के तहत देश से बाहर भेजने की कार्रवाई की जाएगी।