वाराणसी : पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ युवक को दबोचा, पहले से दर्ज हैं छह मुकदमे 

अपराध और अपराधियों के साथ-साथ अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आदमपुर पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी और गिरोहबंद अपराध में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। अपराध और अपराधियों के साथ-साथ अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आदमपुर पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी और गिरोहबंद अपराध में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर अपनी ऑटो से काशी स्टेशन (निर्माणाधीन) की ढलान से राजघाट की ओर जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और संदिग्ध को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद रफत हुसैन उर्फ सोनू पुत्र मौलाना असगर अली उर्फ मास्टर, निवासी ए-35/74-1-XN जलालीपुरा, थाना जैतपुरा बताया।

पुलिस की तलाशी के दौरान अभियुक्त के पैंट की बाईं जेब से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा दाहिनी जेब से एक कारतूस .315 बोर (8 एमएम) बरामद हुआ। इसके साथ ही मौके पर मौजूद ऑटो रिक्शा (पंजीकरण संख्या UP65 DT 1292) को भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना आदमपुर में मु0अ0सं0 0020/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध थाना आदमपुर में मारपीट, चोरी, अवैध हथियार रखने तथा गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम सहित कुल छह मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अंकित कुमार राय, उप निरीक्षक (प्रो.) आशुतोष कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार यादव शामिल रहे।