वाराणसी :  हत्या कर शव जमीन में गाड़ने की सूचना पर घंटों हलकान रही पुलिस, निकला कुत्ते का शव 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में पुराने पोखरे के पास किसी की हत्या कर शव को जमीन में गाड़े जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी खोजबीन की। संहेद के आधार पर खोदाई कराए जाने पर जमीन के नीचे से कुत्ते का शव मिला। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में पुराने पोखरे के पास किसी की हत्या कर शव को जमीन में गाड़े जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी खोजबीन की। संहेद के आधार पर खोदाई कराए जाने पर जमीन के नीचे से कुत्ते का शव मिला। 

पुलिस ने देखा कि जमीन में कुछ गाड़ा गया है, जिसके बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। संदेह होने पर पुलिस ने दो मजदूरों की मदद से गड्ढे की खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान सफेद कपड़े में लिपटा एक कुत्ते का शव बरामद हुआ। यह देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि हत्या की अफवाह ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था। ग्रामीणों और पुलिस के बीच इस बात को लेकर कुछ देर तक बहस भी हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय किसी ने चुपके से जमीन खोदकर कुत्ते के शव को गाड़ा होगा, जिससे यह गलतफहमी पैदा हुई। इस घटना ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, ताकि ऐसी अफवाहों के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।