वाराणसी के मदनपुरा में 150 साल पुराने बंद मंदिर को खोलने की मांग, पुलिस ने संभाला मामला

 
वाराणसी। शहर के मदनपुरा इलाके में 150 साल पुराने एक शिव मंदिर का मामला सामने आया है, जो पिछले 40 सालों से बंद पड़ा था। मकान नंबर D-31 के पास स्थित इस मंदिर के बंद होने की सूचना मिलने पर सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे खोलने की मांग की।

फेसबुक पोस्ट से हुई जानकारी

सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें दोपहर में 'बनारसी इश्क' नामक एक फेसबुक पेज से इस बंद मंदिर की जानकारी मिली। पोस्ट में लिखा था कि मदनपुरा की गलियों में एक बंद शिव मंदिर है। इस सूचना पर अजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने देखा कि मंदिर पूरी तरह से मिट्टी और कचरे से भरा हुआ था। आस-पास के लोगों से बात करने पर पता चला कि यह मंदिर करीब 40 साल से बंद है।

पुलिस और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को समझाया और शांति बनाए रखने की अपील की।

पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उनका कहना था कि उन्हें इस मंदिर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर काफी समय से बंद पड़ा है। पुलिस ने उनसे मंदिर को खोलने में सहयोग करने की अपील की।

मंदिर खोलने की योजना

सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर मेयर और विधायक से बात की है। जल्द ही मंदिर को खोलकर उसकी साफ-सफाई कराई जाएगी। फिर विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी।

शांति बनाए रखने की अपील

दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। मंदिर को खोलने की मांग की गई है, और फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

अजय शर्मा ने कहा कि मंदिर को खोलने को लेकर कोई विवाद नहीं है। स्थानीय प्रशासन और समुदाय के सहयोग से मंदिर के अंदर की मिट्टी हटाकर इसे फिर से पूजा-अर्चना के लिए तैयार किया जाएगा।