वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, देखी यातायात व्यवस्था, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को कराया सीज 

शहर में सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को स्वयं सड़कों पर उतरकर प्रमुख चौराहों और मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण, बिना नंबर प्लेट के वाहनों, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले कई वाहनों को सीज कर दिया गया। 
 

वाराणसी। शहर में सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को स्वयं सड़कों पर उतरकर प्रमुख चौराहों और मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण, बिना नंबर प्लेट के वाहनों, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले कई वाहनों को सीज कर दिया गया। 

पुलिस आयुक्त ने रथयात्रा, गुरूबाग, भेलूपुर चौराहा, रविन्द्रपुरी रोड, रविदास गेट और मालवीय चौराहा सहित शहर के व्यस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं बिना नंबर प्लेट के वाहनों की सघन चेकिंग की और ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई वाहनों को सीज भी किया गया।

रविदास गेट के पास यातायात व्यवस्था बाधित करने पर ‘पहलवान लस्सी’ प्रतिष्ठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। वहीं गुरूबाग क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किए गए। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण यातायात बाधा का प्रमुख कारण है और इसके खिलाफ प्रभावी व निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए सड़क किनारे येलो लाइन का चिह्नांकन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ग्राहक वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही कराई जाए। नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त ने दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे उल्लंघनों पर विशेष निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अनुशासित यातायात से ही शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन संभव है। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बल मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।