वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा अभियान, पुलिस कमिश्नर ने खुद संभाली कमान, शहर को कराया जाममुक्त

 

वाराणसी। शहर में अतिक्रमण जाम को लेकर कमिश्नरेट पुलिस काफी संजीदा है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। 

शहर को अतिक्रमण व जाम मुक्त बनाने को कमिश्नरेट पुलिस ने थानावार तरीके से क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अगवाल ने स्वयं सड़क पर उतरकर जाम को मुक्त कराया। उन्होंने कैंट रोडवेज पर बेतरतीब तरीके से खड़ी बसों को हटवाकर तरीके से खड़ी कराया। जिससे सड़क पर आवागमन करने वालों को आसानी हो। 

वहीं शहर के व्यस्ततम इलाके गोदौलिया, दशाश्वमेध, बांसफाटक, मदनपुरा, गिरजाघर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। उन्होंने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आम जनता को यातायात से जुड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां, ई-रिक्शा, ठेले और दुकानों द्वारा बढ़ाई गई सीमाओं को सख्ती से हटाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करना और उनके सामान की जब्ती शामिल होगी। गंभीर मामलों में, दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा।

अभियान के तहत सभी चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारियों को अतिक्रमण हटाने के काम में लगाया गया है, ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न होने पाए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बनारस को जाम मुक्त बनाने के लिए शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी बसें सड़क पर खड़ी होकर सवारियां न लें, इसके लिए रोडवेज को निर्देश दिए गए हैं कि बसें अंदर से ही सवारियों को भरें और तभी चलें। इसी प्रकार, ऑटो के लिए एक अलग लेन बनाई जा रही है, जिसमें ऑटो एक के पीछे एक खड़े होंगे और व्यवस्थित तरीके से सवारियों को लेकर चलेंगे। जो ऑटो इस लेन से हटकर खड़ा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ई-रिक्शा के संचालन को भी सुव्यवस्थित करने के लिए एक नई योजना जल्द ही लागू की जाएगी। इसके तहत पूरे जिले को तीन जोनों में विभाजित करके ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग रंग के बारकोड तैयार किए जा रहे हैं, जिनके लागू होने पर यातायात व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी, और हर क्षेत्र में यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा सुलभ होगी।