वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की तत्परता से बची तेलंगाना के युवक की जान, वीडियो भेजकर दी थी आत्महत्या की सूचना
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की त्वरित कार्रवाई और व्यक्तिगत मॉनिटरिंग से तेलंगाना के युवक कार्तिक मणिकांता की जान संकट से बच गई। तेलंगाना निवासी सुरेश ने पुलिस आयुक्त के CUG नंबर पर एक वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई। सुरेश ने बताया कि मणिकांता वाराणसी में है और उसने आत्महत्या की बात कहते हुए वीडियो भेजा है।
वीडियो देखने से यह अंदेशा हुआ कि युवक मणिकर्णिका घाट के आसपास कहीं मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तत्काल कई टीमों को तलाश में लगा दिया और पूरे घटनाक्रम की स्वयं निगरानी शुरू कर दी।
इसके बाद एसओजी प्रभारी गौरव सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्र अपनी टीमों के साथ युद्धस्तर पर खोजबीन में जुट गए। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक को काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया।
युवक को पुलिस ने संरक्षण में रखा है और उसे मानसिक रूप से स्थिर करने हेतु काउंसलिंग कराई जा रही है। समय रहते हुई इस कार्रवाई से एक युवक की जान बच गई, जिसके लिए पुलिस आयुक्त और उनकी टीम की सराहना हो रही है।