वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर भ्रमण कर देखी यातायात व्यवस्था, सड़क पर अतिक्रमण की सख्त निगरानी के दिए निर्देश
वाराणसी। शहर में सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात की वास्तविक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन तथा आमजन को हो रही असुविधाओं का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले कज्जाकपुरा क्रॉसिंग का जायजा लिया। यहां सुगम यातायात संचालन के लिए लागू की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने अनधिकृत कट, गलत दिशा में चलने वाले वाहनों और यातायात अवरोध उत्पन्न करने वाले बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित यातायात व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
इसके बाद पुलिस आयुक्त चौकाघाट क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने ऑटो और ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि पार्किंग व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाए और अनधिकृत पार्किंग पर तत्काल कार्रवाई हो। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अवैध पार्किंग के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है।
पाण्डेयपुर चौराहे पर निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने यातायात के अधिक दबाव को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैरिकेडिंग, लेन मैनेजमेंट और पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीक आवर्स के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत वैकल्पिक यातायात व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि शहर में सुगम यातायात के लिए जो भी स्थानीय यातायात व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं, उनका प्रभावी, सतत और शत-प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और आमजन की सुविधा सर्वोपरि है।
निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर फील्ड स्तर पर त्वरित निर्णय लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो।
अंत में पुलिस आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों और लागू व्यवस्थाओं का पूर्ण रूप से पालन करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएं, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा किए जा रहे यातायात सुधार प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, जिससे शहर में सभी के लिए सुरक्षित और सुचारु आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सोमवीर सिंह सिरोही सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।