वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ने बनाई SOG-2, जुआ-सट्टा और अनैतिक गतिविधियों पर लगेगी लगाम 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए SOG-2 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2) टीम गठित की है। यह टीम विशेष रूप से जुआ, सट्टा, अनैतिक गतिविधियां, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर निगरानी करेगी। शनिवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए SOG-2 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2) टीम गठित की है। यह टीम विशेष रूप से जुआ, सट्टा, अनैतिक गतिविधियां, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर निगरानी करेगी। शनिवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

SOG-2 टीम में उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय (थाना चोलापुर), कांस्टेबल सचिन मिश्रा (थाना कैंट), कांस्टेबल अखिलेश कुमार गिरी (थाना सिगरा) और कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह (थाना रामनगर) को शामिल किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने ने यह स्पष्ट किया कि पूर्व में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अब SOG-1 के नाम से जानी जाएगी। SOG-1 की जिम्मेदारी लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा संगीन अपराधों के अनावरण पर केंद्रित होगी।

SOG-2 के कार्य अलग होंगे। इसमें जुआ व सट्टा केंद्रों की पहचान व धरपकड़, अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम, अवैध हुक्काबार संचालन पर छापेमारी और मादक द्रव्यों की बिक्री पर कार्रवाई शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दोनों टीमें आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोपनीय सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। SOG-2 टीम को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहे।