वाराणसी : जीवन-मौत से जूझ रहे मरीज के लिए पुलिस ने बाबतपुर से बीएचयू तक बनाया ग्रीन कारिडोर, 37 मिनट में तय करा दी 30 किलोमीटर की दूरी
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज की मदद के लिए लीक से हटकर काम किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू तक ग्रीन कारिडोर बनाकर मात्र 39 मिनट में सैंपल पहुंचवाया। वहीं बीएचयू से सैंपल लेकर जा रहे लोगों को महज 37 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा दिया। मरीज के परिजनों की ओर से पुलिस आयुक्त को इसके बाबत सूचित कर मदद मांगी गई थी।
कोलकाता निवासी सुमन बनर्जी ने पुलिस आयुक्त को अवगत कराया था कि ज्योत्सना चटर्जी (73 वर्ष) कोलकाता के बेल्ले व्यू क्लिनिक के क्रिटिकल वार्ड में वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत चिंताजनक है, तत्काल इलाज के लिए बीमारी का सैंपल लेकर बीएचयू में रिसिव कराना है। साथ ही बीएचयू मेडिकल कालेज से 3 बैक्टिरियोफेज वायल्स सैंपल लेकर बेल्ले व्यू क्लिनिक कोलकाता 4.30 घंटे के अंदर पहुंचना है। समय से सैंपल नहीं पहुंचा तो निष्प्रभावी हो जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर बीएचयू तक ग्रीन कारिडोर बनाया जाना आवश्यक है। ताकि कम से कम समय में एयरपोर्ट से बीएचयू की दूरी तक हो सके।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल, लहरतारा, मण्डुवाडीह, सुंदरपुर, नरिया, लंका होते हुए बीएचयू तक ग्रीन कारिडोर तैयार किया। यातायात निरीक्षक सर्किल प्रभारी कैंट, मण्डुवाडीह, लंका व क्यूआरटी की टीम ने 30 किलोमीटर की दूरी का ग्रीन कारिडोर तैयार किया। वहीं बाबतपुर से बीएचयू की दूरी 39 मिनट और बीएचयू से बाबतपुर एयरपोर्ट 37 मिनट में पहुंचाया।