वाराणसी : पुलिस के तीन शातिर चोरों को पकड़ा, चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली और स्कूटी बरामद
वाराणसी। जैतपुरा थाना पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली और स्कूटी बरामद की गई। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उन्हें थाने लाकर पूछताछ में जुटी रही।
सटीक सूचना पर जैतपुरा पुलिस ने धोबहिया जीटी रोड से अभियुक्त शिवम केशरी (19 वर्ष) पुत्र बबलू केशरी, निवासी ढेलवरिया, थाना जैतपुरा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी की गई हीरो डेस्टिनी 125 सीसी स्कूटी (पंजीकरण संख्या UP63AN0439) बरामद हुई। यह स्कूटी 20 तारीख को एक व्यक्ति के घर के सामने से चोरी हुई थी, जिसके संबंध में 27 जनवरी 2024 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान, पुलिस ने सटीक सूचना पर शिवम केशरी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार चौहान, कांस्टेबल अमित कुमार मिश्रा और विपिन मिश्रा शामिल रहे।
इसके अलावा पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर और ट्राली बरामद कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मृत्युंजय कुशवाहा (25) पुत्र नरसिंह कुशवाहा, निवासी तरांव, जनपद गाजीपुर और टिंकू कुमार (20) पुत्र राजकुमार राम, निवासी कंचनपुर, जनपद गाजीपुर शामिल हैं। दोनों आरोपित चोरी के ट्रैक्टर और ट्राली को बेचने की फिराक में थे।
चोरी की यह घटना 16 जनवरी 2024 की रात को तपोवन आश्रम मोड़, सरैया में हुई थी। मामले में 16 जनवरी 2024 को थाना जैतपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में से मृत्युंजय का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जिलों के कई मामले शामिल हैं। पुलिस टीम में एसओ बृजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरैया, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कीर्ति कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, अश्वनी सिंह शामिल रहे।