वाराणसी पुलिस की दोहरी कामयाबी, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत 3 बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दो स्थानों पर मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी गो-तस्कर समेत दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
थाना कैंट पुलिस टीम पांडेयपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वे तेज रफ्तार से भाग निकले और मिन्टल हॉस्पिटल के पास गली में घुस गए। पानी भरी सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान अजय कुमार गुप्ता पुत्र रामबली गुप्ता निवासी सलारपुर थाना सारनाथ और शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी पुत्र नूरुद्दीन अंसारी निवासी कन्हाईसराय थाना लौहता के रूप में हुई।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अजय गुप्ता पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजू अंसारी पर हत्या, लूट और संगीन धाराओं में 16 मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया और मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
बड़ागांव क्षेत्र में इनामी बदमाश धर दबोचा
इसी क्रम में बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात गौ-तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंद सिंह का नेटवर्क पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। पुलिस के अनुसार, उस पर आठ मुकदमे दर्ज हैं।