वाराणसी: 15 नहीं 16 सितम्बर को पीएम दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी, ट्रेनों के समय और दिन में किया गया बदलाव

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री द्वारा काशी से बैद्यनाथ धाम और वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। काशी से बैद्यनाथ धाम को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब 15 सितंबर को ही प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी, जबकि वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर की बजाय 16 सितंबर को शाम 4 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा, जो पहले 11 बजे निर्धारित थी।

मंडल के अधिकारियों के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से वाराणसी से दोनों वंदे भारत ट्रेनों के समय और दिन में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री ही इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन उनके प्रस्थान का समय अलग-अलग कर दिया गया है। देवघर से वाराणसी आने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्वागत 15 सितंबर की रात 9 बजे वाराणसी जंक्शन पर किया जाएगा, जबकि 16 सितंबर को शाम 4 बजे वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।