वाराणसी : हवा में चक्कर काटता रहा विमान, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग 

बंगलूरू से दरभंगा जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट (एसजी 327) को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। विमान में 200 यात्री सवार थे। विमान हवा में चक्कर काटता रहा। उसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। 
 

वाराणसी। बंगलुरू से दरभंगा जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट (एसजी 327) को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। विमान में 200 यात्री सवार थे। विमान हवा में चक्कर काटता रहा। उसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। 

विमान ने बंगलूरू से अपने निर्धारित समय 11:30 बजे उड़ान भरी और दोपहर 1:30 बजे दरभंगा के हवाई क्षेत्र में पहुंचा। हालांकि, खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इस वजह से विमान लगभग आधे घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा।

स्थिति सामान्य न होने पर विमान को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, जहां यह अपराह्न 3 बजे सुरक्षित उतरा। यात्रियों को विमान के अंदर ही रुकना पड़ा। डेढ़ घंटे बाद, मौसम में सुधार होने पर, फ्लाइट ने शाम 4:30 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरी। 

स्पाइस जेट के अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा में खराब मौसम के कारण विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था। मौसम ठीक होने पर विमान को निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे।