वाराणसी : मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगी पार्किंग, जाम से मिलेगी निजात
वाराणसी। मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग जुलाई के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। इससे सड़क से अतिक्रमण समाप्त होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि फ्लाईओवर की छत पर पीवीसी ड्रेन पाइप लगवाएं, ताकि बारिश का पानी पीलर और पार्किंग में न आने पाए। कार्यस्थल पर पौधारोपण भी कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि पौधों की प्रजातियों के बारे में अनुमति लेकर ही लगाएं। वहीं स्मार्ट सिटी और वाराणसी नगर निगम का लोगो भी लगाएं। फ्लाईओवर की सीलिंग के साथ ही पेंटिंग व आर्ट वर्क किया जाएगा।
दरअसल, शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं और अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है। इसकी वजह से जाम लगता है। फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था होने से जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।