वाराणसी : बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
वाराणसी। गाजीपुर मार्ग पर उमरहां नहर के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे लेन से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर पर बैठे लोग छिटकर नीचे गिर गए और उसके नीचे दब गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चालक शिवपूजन तोफापुर से ट्रैक्टर लेकर उमरहां बाजार से डुबकियां की तरफ जा रहा था। चौबेपुर से वाराणसी की तरफ आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। झटका लगने से ट्रैक्टर पर सवार चालक समेत अन्य लोग नीचे गिए गए। हादसे में रौना खुर्द गांव निवासी संतोष (44 वर्ष), चालक शिवपूजन (35 वर्ष), अरूण (22 वर्ष) और झुन्ना (60 वर्ष) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। शिवपूजन का इलाज चल रहा है। झुन्ना का इलाज नरपतपुर सीएचसी व अरूण को चिरईगांव पीएचसी में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आननफानन में ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाया। ट्रक के धक्के से रामाश्रय राम की चहारदीवारी भी गिर गई। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।