वाराणसी : DCP के आदेश पर चार पुलिस चौकियों के इंचार्ज सहित 9 दारोगा हुए इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट 

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती जोन के चार पुलिस चौकियों के प्रभारियों समेत कुल 9 दारोगाओं को गुरुवार देर शाम ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें कठिरावं, साधेगंज, सिंधोरा और खजुरी चौकी इंचार्जों की बदली की गई है। इनके स्थान पर नये चौकी इंचार्जों को नया दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पांच अन्य दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। 
 

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती जोन के चार पुलिस चौकियों के प्रभारियों समेत कुल 9 दारोगाओं को गुरुवार देर शाम ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें कठिरावं, साधेगंज, सिंधोरा और खजुरी चौकी इंचार्जों की बदली की गई है। इनके स्थान पर नये चौकी इंचार्जों को नया दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पांच अन्य दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। 

देखिए पूरी लिस्ट