जुमे के नमाज की पूर्व संध्या पर वाराणसी में अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त पर निकली पुलिस

 

वाराणसी। ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा पाठ, उसके विरोध में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दुकान बंदी और शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में रही। गुरुवार को दिनभर जहां संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस दिनभर अपनी नजर जमाए रखी, वहीँ शाम में पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्रों में पैदल गश्त को निकले। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी दिनभर अलर्ट मोड में रहे। कमिश्नरेट के विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते नजर आए। उन्होंने सड़क पर संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों की जांच पड़ताल की और शांति व्यवस्था कायम करने को कहा। 

शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संवेदनशील क्षेत्रों को कई भागों में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी नजर जमाए रहेगी।