वाराणसी : मीटिंग में गैरहाजिर सीएमओ व आरईएस एक्सईएन को नोटिस, सीडीओ ने सांसद और विधायक निधि की समीक्षा की
वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सांसद और विधायक निधि की समीक्षा की। इस दौरान मीटिंग से गैरहाजिर रहने पर सीएमओ डा. संदीप चौधरी और अधूरे कार्यों को पूरा करने और दूसरी किस्त की मांग समय से न करने पर आरईएस एक्सईएन पंकज राय को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीडीओ के सख्त रूख से अधिकारियों में खलबली मची रही।
सीडीओ ने आरईएस एक्सईएन को निर्देशित किया कि सांसद और विधायक निधि के अपूर्ण कार्यों को 15 जनवरी तक पूरा कराएं। कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया कि जिन कार्यों की प्रथम किस्त विभाग को अवमुक्त की गई है और उनका कार्य पूर्ण है।
उसकी द्वितीय किस्त की मांग एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें। जिन विभागों की ओर से द्वितीय किस्त का उपभोग कर कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया है। उन्हें 30 दिसंबर तक कार्य को हस्तांतरण करते हुए कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।