वाराणसी : पान-गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों की अब खैर नहीं, हरिश्चंद्र घाट पर एक व्यक्ति को भरना पड़ गया 500 रुपया जुर्माना
वाराणसी। सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने हरिश्चंद्र घाट पर गुटखा खाकर थूकते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित व्यक्ति को चेतावनी दी और उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इस कार्रवाई से घाटों पर गंदगी फैलाने वालों में हड़कंप मच गया।
सभी घाटों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था का व्यापक और औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेध, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट तक कई प्रमुख घाटों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर अतिक्रमण, गंदगी, पान-गुटखा के पीच से गंदे स्थानों और टूटे पाथवे पर विशेष ध्यान दिया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि घाटों की दीवारों पर जहां पान के पीक से गंदगी फैली है वहां तत्काल सफाई कराकर वॉल पेंटिंग कराई जाए और टूटे चौकों को तुरंत बदला जाए।
अतिक्रमण, गंदगी और अवैध दुकानों पर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों पर अवैध रूप से रखे गए नाव निर्माण की सामग्री, लकड़ी और स्क्रैप को हटाने के निर्देश दिए। घाटों पर गुमटी या दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, अन्यथा गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घाटों पर लगे जर्जर डस्टबिन को बदलने, सभी लाइटों को हर हाल में क्रियाशील करने और सिल्ट सफाई कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
गंगा तट की स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष जोर
नगर आयुक्त ने गंगा नदी के किनारे माला-फूल और कचरे की नियमित सफाई जाल के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। घाटों पर जल रिसाव से फैलने वाले पानी को नियंत्रित करने, अवैध विज्ञापन पोस्टर हटाने और दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान विभिन्न जोनल अधिकारी, एसीपी, थानाध्यक्ष और नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।