वाराणसी : नाइट मार्केट वाली जगह बनेगा वॉकिंग जोन, होगा सुंदरीकरण, नगर आयुक्त ने बताई प्लानिंग

कैंट रेलवे स्टेशन के समीप नाइट मार्केट को बंद कर दिया गया है। व्यापारियों ने इसको लेकर विरोध जताया है। नगर निगम प्रशासन ने इस स्थल पर वॉकिंग जोन बनाने के साथ ही सुंदरीकरण की योजना बनाई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसको लेकर जानकारी दी। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के समीप नाइट मार्केट को बंद कर दिया गया है। व्यापारियों ने इसको लेकर विरोध जताया है। नगर निगम प्रशासन ने इस स्थल पर वॉकिंग जोन बनाने के साथ ही सुंदरीकरण की योजना बनाई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसको लेकर जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि नाइट मार्केट में जिन व्यापारियों ने दुकानें लगाई थीं, उनका अनुबंध पूर्व में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक निजी कंपनी के साथ था, लेकिन उस कंपनी के साथ स्मार्ट सिटी का अनुबंध समाप्त हो चुका है। ऐसे में उन व्यापारियों का भी अनुबंध स्वतः समाप्त हो गया है, और अब उनका वहां रहना अवैध माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से नाइट मार्केट का संचालन जोखिमपूर्ण है, खासकर तब जब रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से भारी भीड़ निकलती है। पहले भी एलान कराया गया था कि व्यापारी स्वयं अपनी दुकानें हटा लें, लेकिन कई लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। अब ऐसे सभी दुकानदारों को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

नगर आयुक्त ने कहा कि रेलवे, रोडवेज और पुलिस विभाग समेत सभी संबंधित विभागों से फीडबैक लिया गया है। जब भी स्टेशन से यात्री बाहर निकलते हैं तो भीड़भाड़ के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जनहित को देखते हुए निर्णय लिया गया कि नाइट मार्केट को वहां से हटाया जाए। नाइट मार्केट के स्थान पर नगर निगम एक सुंदरीकरण योजना लागू करेगा, जिसमें "वॉकिंग टेक टॉक" ज़ोन बनाया जाएगा, जहां कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।