Varanasi Nagar Nigam Election : वाराणसी से अशोक तिवारी को भाजपा ने दिया मेयर पद के प्रत्याशी का टिकट
Updated: Apr 16, 2023, 21:20 IST
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वाराणसी नगर निगम के लिए पार्टी के अधिकृत मेयर पद के प्रत्याशी का नाम सामने आ चुका है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने वाराणसी सहित प्रदेश के अन्य नगर निगमों के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें वाराणसी से अशोक तिवारी को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। खबर लिखे जाने तक पार्टी की ओर से प्रदेश के 17 में से 10 नगर निगमों के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। हालांकि अभी कानपुर समेत 7 नगर निगमों के लिए अधिकृत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन भी है, ऐसे में देर रात सभी प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी हो जाएगी।
देखिए लिस्ट