वाराणसी : नगर निगम ने चलाया अभियान, गृहकर बकाया होने पर पांच भवन सील, अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त
वाराणसी। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गृहकर बकाया होने पर पांच भवनों को सील कर दिया। वहीं अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया। प्रवर्तन दल ने अतिक्रमणकारियों व पालीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना भी लगाया। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
जोनल अधिकारी आदमपुर के निर्देशानुसार वाराणसी सिटी स्टेशन के सामने अतिक्रमण के संबंध में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ और प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले वेंडरों को हटाकर रोड और पटरी को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। खजूरी पांडेयपुर से प्राप्त लिखित शिकायत रोड पर अतिक्रमण के संबंध में मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को हटवाकर रोड और पटरी को खाली करवाया गया। कादीपुर शिवपुर से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत कॉलोनी के रास्ते में अतिक्रमण के संबंध में अतिक्रमण निरीक्षण संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच जांच की गई। मामला राजस्व विभाग से संबंधित पाया गया। अतिक्रमणकर्ता को कागजात के साथ नगर निगम ऑफिस बुलाया गया, ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
चुरमानपुर मरेठवां पोखरा से प्राप्त शिकायत नाली के ऊपर अतिक्रमण (जिससे नाली की सफाई नहीं होने के संबंध में मौके पर पहुंचकर सभी अतिक्रमण को हटवाकर नाली को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। रश्मि नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत सड़क के ऊपर अतिक्रमण के संबंध में मौके पर पहुंचकर कर 2 ठेला और 1 काउंटर जब्त करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। भेलुपुर से प्राप्त शिकायत सब्जी की दुकान सड़क और गली में लगाकर अतिक्रमण करने के संबंध में दुकानदार को स्वयं से हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया। कर अधीक्षक दशाश्वमेध जोन राजीव पाठक के नेतृत्व में लहुराबीर, सिगरा क्षेत्रों में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 7,00,000 रुपये गृह कर वसूला गया। जोनल अधिकारी आदमपुर जोन मनोज कुमार के नेतृत्व में कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ आदमपुर क्षेत्र में गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 05 मकानों को सील कर दिया गया। वहीं 12,000 रुपये गृह कर वसूला गया l
जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ खोजवा, सुदामापुर, और बड़ी गैवी क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 65,000 रुपये गृह कर वसूला गया। इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया।