वाराणसी : एक्शन में नगर निगम, बकायेदारों से 2.47 लाख गृहकर वसूला, पेट्रोल पंप व दुकानें सील
वाराणसी। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण खाली कराने के साथ ही गृहकर बकायेदारों से वसूली की गई। बकायेदारों से 2.47 लाख रुपये बकाये की वसूली की गई। वहीं पेट्रोल पंप और 12 दुकानों को सील कर दिया गया। नगर निगम की कार्रवाई से बकायेदारों व अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चंदुआ सट्टी में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर दुकानदारी करने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटवा कर मार्ग खाली करवाया। साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को खदेड़ दिया। PDR माल के पास दुकान का सामान रख मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार का सारा अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया। दुर्गाकुंड क्षेत्र में अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया गया।
कर अधीक्षक सुप्रिया के नेतृत्व में आदमपुर जोन में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए एक पेट्रोल पंप और एक दुकान को सील किया गया। जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन/कोतवाली जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार तिवारी और पुलिस बल के सहयोग से चौक और राजा दरवाज़ा क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 2,47534 रुपये गृहकर की वसूली की गई। वहीं 12 दुकानों को सील कर दिया। जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए लंका से संकटमोचन मार्ग पर 03 दुकानों को सील कर दिया गया।