वाराणसी : नगर आयुक्त शिपू गिरी और वीडीए उपाध्यक्ष का तबादला, ये होंगे नए नगर आयुक्त व वीसी 

शासन स्तर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नगर आयुक्त शिपू गिरी व वीडीए उपाध्याय का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान 2017 बैच के आईएएस अक्षत वर्मा नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। 
 

वाराणसी। शासन स्तर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नगर आयुक्त शिपू गिरी व वीडीए उपाध्याय का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान 2017 बैच के आईएएस अक्षत वर्मा नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। 

शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। उनके स्थान पर अब अक्षत वर्मा नए नगर आयुक्त होंगे। वहीं आईएएस पुलकित गर्ग को वाराणसी के वीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलकित गर्ग 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।