वाराणसी : रात में सड़क पर निकले नगर आयुक्त, जलभराव और अतिक्रमण पर हुए नाराज, स्वास्थ्य निरीक्षक को दिए सख्त निर्देश 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का रात्रि भ्रमण कर जलभराव, स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजूबीर, अतुलानंद, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, महावीर मंदिर सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान जलभराव और अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई के सख्त निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का रात्रि भ्रमण कर जलभराव, स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजूबीर, अतुलानंद, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, महावीर मंदिर सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान जलभराव और अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई के सख्त निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं थी। इस पर उन्होंने तुरंत गली पीट (छोटे नालों) के निर्माण के निर्देश दिए, ताकि जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके। वहीं, सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए।

रात्रि भ्रमण में नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर लाइटें पीली हो गई हैं या ठीक से काम नहीं कर रहीं। इस पर तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइट बदलवाने के आदेश दिए गए, ताकि नागरिकों को रात में आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या भी सामने आई, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। नगर आयुक्त ने ऐसे अतिक्रमणों को तत्काल हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जनता की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर आयुक्त का यह निरीक्षण अभियान लगातार जारी है और नगर निगम की टीमें फील्ड में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।