वाराणसी : नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड परियोजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यों की धीमी गति पर जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश
वाराणसी। नगर में चल रही सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति को परखने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सिगरा थाना के बगल से चँदुआ सट्टी को जाने वाले मार्ग तथा सिगरा चौराहा से औरंगाबाद तक चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कार्यों की धीमी गति और कुछ स्थानों पर मानक से कम गुणवत्ता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने सिगरा थाना के समीप काशी विद्यापीठ की बाउंड्री वॉल से सटे पाथवे के किनारे प्रस्तावित प्लांटेशन क्षेत्र में पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जाली लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पाथवे को सड़क से लगभग चार इंच ऊंचा बनाकर विकसित करने को कहा, जिससे सड़क और पाथवे दोनों की पहचान स्पष्ट रहे और क्षेत्र की सुंदरता भी बनी रहे। इस संबंध में मुख्य अभियंता (सिविल) को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिगरा थाना से चँदुआ सट्टी तक के मार्ग पर कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कराया जाए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सड़क और पाथवे के साथ बनाए जा रहे कैच पिट का स्लोप सही ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए, ताकि वर्षा के समय जल निकासी सुचारू रूप से हो सके और जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके पश्चात नगर आयुक्त ने सिगरा चौराहा से औरंगाबाद तक चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण स्थल पर जगह-जगह फैले मलबे को तत्काल हटाने, निर्माण क्षेत्र को ग्रीन नेट से कवर करने तथा धूल उड़ने से रोकने के लिए समय-समय पर वॉटर स्प्रिंकलर चलाने के निर्देश दिए गए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि जूडियो शोरूम पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़े कर रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने शोरूम प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी और निर्देशित किया कि वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कराया जाए। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त मार्ग किनारे अतिक्रमण की समस्या पर भी नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया और पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जलकल कौशल कुमार कौशिक, अवर अभियंता (सिविल) नागेंद्र कुमार एवं संबंधित वेंडर मौके पर उपस्थित रहे।