वाराणसी :  एमआर ने फांसी लगाकर दी जान, दोस्त को भेजा मैसेज, छह पेज का सुसाइड नोट मिला

लंका थाना के हरिओम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में बुधवार को जौनपुर के केराकत निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (45 वर्ष) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। शैलेंद्र मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे। एमआर ने सुसाइड से पहले अपने दोस्त को मैसेज भेजा। वहीं पुलिस को छह पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मां, पत्नी और बेटी का जिक्र है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 
 

वाराणसी। लंका थाना के हरिओम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में बुधवार को जौनपुर के केराकत निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (45 वर्ष) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। शैलेंद्र मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे। एमआर ने सुसाइड से पहले अपने दोस्त को मैसेज भेजा। वहीं पुलिस को छह पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मां, पत्नी और बेटी का जिक्र है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 

लंका थाना के हरिओम नगर कॉलोनी में युधिष्ठिर सिंह के मकान में शैलेंद्र पिछले चार साल से किराए पर पत्नी सारिका और 10 वर्षीय बेटी हर्षिता के साथ रहते थे। पत्नी पास में ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। शैलेंद्र ने सुसाइड से पहले मित्र राकेश को मैसेज भेजा कि सुसाइड करने जा रहा हूं। पत्नी को बता दिया जाए, सुसाइड नोट फ्रिज पर रखा है। राकेश की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पत्नी स्कूल में पढ़ाने गई थी और बेटी स्कूल गई थी। पुलिस मकान के अंदर दाखिल हुई तो कमरे के अंदर किचन में पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे शैलेंद्र का शव लटका हुआ था। सुसाइड नोट में शैलेंद्र ने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा कि मां मैं लायक बेटा नहीं बन सका। 

शैलेंद्र ने कक्षा छह की छात्रा अपनी बेटी हर्षिता के लिए लिखा कि अब मैं जा रहा हूं, मम्मी को ज्यादा परेशान मत करना और अच्छे से पढ़ाई करना। पुलिस को संबोधित पत्र में लिखा कि स्वेच्छा से जान दे रहा हूं। स्कूल से पत्नी सारिका पहुंची तो पति का शव देखकर बदहवास हो गई। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पूछताछ में मालूम चला कि शैलेंद्र ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। कर्ज के दबाव के चलते शैलेंद्र ने यह कदम उठाया। फिलहाल जांच की जा रही है।