वाराणसी :  चालकों ने मोहनसराय हाईवे पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी कतार

दुर्घटना की स्थिति में 10 साल सजा व सात लाख रुपये जुर्माना के कानून के खिलाफ लामबंद चालकों ने मंगलवार को मोहनसराय में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद एसीपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आंदोलनरत चालकों को खदेड़कर रास्ता साफ करवाया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। 
 

वाराणसी। दुर्घटना की स्थिति में 10 साल सजा व सात लाख रुपये जुर्माना के कानून के खिलाफ लामबंद चालकों ने मंगलवार को मोहनसराय में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद एसीपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आंदोलनरत चालकों को खदेड़कर रास्ता साफ करवाया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। 

 

केंद्र सरकार की ओर से दुर्घटना की स्थिति में चालकों पर 10 साल की सजा और सात लाख रुपये जुर्माना लगाने का कानून बनाया है। इसको लेकर चालकों ने हड़ताल कर दिया है। वाहन खड़ाकर आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में चालक मोहनसराय हाईवे पर पहुंच गए। इस दौरान कानून वापस लेने की मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। 

सूचना पाकर मौके पर एसीपी सदर संजीव शर्मा तथा मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा,रोहनिया थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद तथा राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी ड्राइवरों को खदेड़ कर भगाया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। पुलिस मार्ग पर लगातार गश्त कर रही है, ताकि सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन होता रहे।