वाराणसी : वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार जीजा-साले की मौत, घना कोहरा बना हादसे की वजह 

आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र के तिसौरा गांव के समीप गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
 

वाराणसी। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र के तिसौरा गांव के समीप गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

जंकीपुर गांव निवासी दीपक राजभर (26 वर्ष) अपने जीजा सतीश राजभर, निवासी कोड़इदे (जनपद चंदौली) के साथ बाइक से दानगंज बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक तिसौरा गांव के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों के शव सड़क पर एक-दूसरे से कुछ दूरी पर गिरे मिले। आशंका जताई जा रही है कि बाइक पर पीछे बैठे दीपक के गिरने पर चालक सतीश ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया। 

घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दीपक अविवाहित था और अपने नाना के घर रहकर दानगंज बाजार में मैकेनिक वाहन से आलू व सब्जी की ढुलाई का काम करता था।