वाराणसी : तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
वाराणसी। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्ली ग्राम स्थित ननिहाल से युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग पर गोला गांव के समीप पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पं. दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान लंका निवासी किशन चौबे (22 वर्ष) पुत्र स्व. दिवाकर चौबे के रूप में हुई है। बताया गया कि किशन रविवार को दोपहर में बाइक से अपने ननिहाल चोलापुर के मुर्ली ग्राम निवासी अजीत दुबे के घर गया था। शाम को वह ननिहाल से निकलकर अपने घर लंका की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर अत्यधिक तेज गति में था और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से बाइक को टक्कर मारी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि हादसे के समय किशन ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां उषा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।