वाराणसी : गंगा में धुएं से फैला रहे थे प्रदूषण, जल पुलिस की सख्ती, मोटरबोट और बजड़ा जब्त
वाराणसी। गंगा में धुएं के बढ़ते प्रदूषण को लेकर जल पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को जल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मोटरबोट और एक बजड़े को जब्त कर लिया। दोनों के संचालन में नियमों की अनदेखी पाए जाने पर यह कदम उठाया गया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले एक अन्य मोटरबोट संचालक को कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है।
कुछ दिनों से गंगा में मोटरबोट और बजड़ों के संचालन के दौरान अत्यधिक धुआं फैलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे न केवल गंगा के पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था, बल्कि घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं, पर्यटकों और नाविकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल पुलिस ने निरीक्षण अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दशाश्वमेध और आसपास के घाटों पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ मोटरबोट और बजड़े निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। ईंधन की गुणवत्ता और मशीनों की खराब स्थिति के कारण गंगा में धुआं फैल रहा था। मौके पर मौजूद जल पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एक बजड़ा और एक मोटरबोट को तत्काल जब्त कर लिया।
जल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मोटरबोट और बजड़ा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल मानक ईंधन का ही प्रयोग करें और अपने वाहनों का नियमित रखरखाव कराएं। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, जल पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित हो रहे कुछ अन्य जलयानों की भी जांच की। जांच के दौरान एक मोटरबोट संचालक को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि भविष्य में नियम तोड़ने पर उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही गई।