वाराणसी में नाबालिगों ने सिक्योरिटी गार्ड से लूटी बंदूक, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर की रात बंदूक की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नाबालिग है, जिन पर विधिक कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में एक आरोपी पर पहले से मुकदमा दर्ज है और चोरी की घटना में पहले भी पकड़ा गया है। 

काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि वादी दिनेश कुमार सिंह पुत्र स्व. मैना सिंह निवासी 7 विवेकानंद कालोनी चितईपुर जनपद वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया कि वह S.B.I. बैंक कचहरी से ATM में पैसा लोडिग करने वाली गाडी पर गार्ड का काम करते हैं। 14 दिसंबर की शाम समय करीच 6.30 बजे जब वे कचहरी से घर जा रहे थे कि सनबीम स्कूल के आगे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति पीछे से आकर उनके दाहिने कंधे पर टंगी बन्दूक को छीनकर महमूरगंज की ओर भाग निकले। बन्दूक का लाइसेन्स न0 1604 तथा बन्दूक नम्बर B.E 3580.01 बारह बोर है, जिसके सम्बन्ध में धाना सिगरा पर अभियोग दर्ज है।

पुलिस टीम ने घटना की सूचना पर विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। दोनों बाल अपराधी सामूहिक व अलग- अलग पूछतांछ कर रहे हैं कि इसके पहले भी मोटर साइकिल चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका हूं। बन्दुक छीनने के सम्बन्ध में पूछा गया' कि किस कारण से बन्दूक छीनी थी तो दोनों द्वारा बताया गया कि रास्ते में साईकिल से बन्दूक ले जाते हुए व्यक्ति दिख गया तो हमने बन्दूक छीन ली। छीनकर बन्दूक ले जाकर बिना किसी के जानकारी के घर में छिपा कर रख दिया था और सोचा कि बन्दूक दिखाकर और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देगें और अपनी जरूरतों को पूरा करेगें लेकिन पकड़े गये। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी ने 10 हजार रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की।