वाराणसी में बनेगा मॉडल वृद्धाश्रम, मंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण, दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश

 
vns
वाराणसी। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत बनाए जा रहे 100 बेड की क्षमता वाले वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया। मंत्री ने संतोष जताते हुए कहा कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किया जा रहा है और इसमें उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।

मंत्री असीम अरुण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा के अनुरूप यह वृद्धाश्रम एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस केंद्र में वृद्धजनों के साथ-साथ निराश्रित बच्चों और महिलाओं को भी रहने की सुविधा मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य समाज में एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां पारिवारिक जुड़ाव और आपसी सहयोग बना रहे।

उन्होंने कहा कि यह वृद्धाश्रम सिर्फ एक रहने की जगह नहीं होगा, बल्कि यहां रहने वाले लोगों के लिए मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से सकारात्मक माहौल तैयार किया जाएगा। सरकार इस केंद्र को एक आदर्श संस्था के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।