वाराणसी : महापौर ने नववर्ष पर नगर निगम अफसरों संग की मीटिंग, बोले, कार्यशैली में संवेदनशीलता और सेवा भावना आवश्यक
वाराणसी। नववर्ष के अवसर पर नगर निगम में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य काशीवासियों को बेहतर, सुगम और संवेदनशील नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए साझा रणनीति तैयार करना रहा। इस दौरान नगर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था, सुव्यवस्थित नागरिक सेवाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान महापौर ने अधिकारियों से न केवल उनके विभागीय कार्यों की जानकारी ली, बल्कि व्यक्तिगत रूप से उनके परिवार, माता-पिता और बच्चों के विषय में भी संवाद किया। इससे बैठक का माहौल आत्मीय और सकारात्मक बना। महापौर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आपसी समन्वय, टीम भावना और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि काशी की जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि है और नगर निगम का हर निर्णय और कार्य काशी की गरिमा व परंपराओं के अनुरूप होना चाहिए।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा काशी की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने वाले विशेष आयोजनों की पहल की जाए। उन्होंने बनारसी व्यंजनों से जुड़े आयोजनों, मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए चाय वितरण, पतंगबाजी जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा किए गए विकासात्मक और जनहितकारी कार्यों की जानकारी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
महापौर ने कहा कि नगर निगम केवल एक प्रशासनिक संस्था नहीं है, बल्कि यह काशी की संस्कृति, परंपरा और जनभावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ संगठन है। ऐसे में कार्यशैली में संवेदनशीलता, सेवा भावना और नवाचार का समावेश आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम आने वाले समय में जनसेवा के नए मानक स्थापित करेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने महापौर को आश्वस्त किया कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और काशी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
मीटिंग में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल और अमित कुमार, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह सहित नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।