वाराणसी : युवक ने चाकू से युवती का गला रेता, हालत गंभीर, लोगों ने हमलावर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
वाराणसी। शिवपुर इलाके में युवक ने चाकू से युवती का गला रेत कर जख्मी कर दिया। युवती सड़क पर गिर पड़ी। घायल की चींख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावर की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक भी पिटाई से घायल हो गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
नेपाली बाग कालोनी में किराये के मकान में रहने वाली नेहा (22 वर्ष) शिवपुर स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करती है। दुकान बंद होने के बाद गुरुवार की शाम घर जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की। इससे इनकार करने पर उसने युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगने के बाद युवती सड़क पर गिर पड़ी। उसकी चींख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इससे वह भी घायल हो गया। लोगों ने हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया।