वाराणसी में जमानत पर छूटे युवक ने निकाला जुलूस, तीन गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में जमानत पर जेल से छूटे युवक के समर्थन में निकाले गए जुलूस और नारेबाजी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि तेलियाबाग चौकी इंचार्ज शिवम श्रीवास्तव को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मामला उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों युवक लूट और मारपीट के आरोप में जेल से छूटे आबिद शेख के समर्थन में खुली गाड़ी में जुलूस निकालते और नारेबाजी करते नजर आए। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई, साथ ही कुछ यूजर्स ने दावा किया कि जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आबिद शेख समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद चौकी इंचार्ज शिवम श्रीवास्तव को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस जुलूस में शामिल अन्य युवकों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।