वाराणसी: लोहता में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
Apr 23, 2025, 16:50 IST
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। यह दुर्घटना बुधवार को बनकट अंडरपास के पास हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोहता थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। मृतक की पहचान की प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।