वाराणसी: शराब पीते समय हुआ विवाद तो कर दी युवक की हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव नहर में फेंका, दो गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से एक इम्पीरियल ब्लू स्मूथ विस्की की खाली बोतल, एक पानी की खाली बोतल, परिवार नमकीन का खुला पैकेट, तीन प्लास्टिक के खाली गिलास, एक ईंट का टुकड़ा तथा मृतक के शर्ट के टुकड़े और टूटे हुए बटन बरामद किए।
घटना 25/26 अप्रैल की रात दिलावलपुर गांव की है, जब नहर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर कपसेठी पुलिस मौके पर पहुँची थी। मृतक की पहचान हेमंत बिंद (पुत्र दीनानाथ बिंद, निवासी बरकी, उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई थी। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिलावलपुर में एक शादी समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर उनका हेमंत बिंद से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर उन्होंने हेमंत पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के इरादे से हेमंत के शव को पहलवान बाबा स्थान के पास नहर में फेंक दिया। साथ ही मृतक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी घटनास्थल के पास ही छोड़ दिया।
हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर भागने की फिराक में थे, लेकिन कपसेठी पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और मामले के खुलासे में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल निर्देशन और टीमवर्क का विशेष योगदान रहा।