वाराणसी : ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई स्कूटी, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर पावर हाउस के समीप स्कूटी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर पावर हाउस के समीप स्कूटी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

आशापुर निवासी रितेश पांडेय (32 वर्ष) शुक्रवार को स्कूटी से कहीं जा रहा था। उसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। इससे स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। रितेश की मां पूर्व प्रधान हैं।