वाराणसी : बोल्डर से टकराई बाइक, युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदहा चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक बोल्डर से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदहा चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक बोल्डर से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी अन्नू सिंह (35) की शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। वह रात को दुकान बंद करने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। संदहा चौराहे के पश्चिमी छोर पर तेज रफ्तार बाइक बोल्डर से टकरा गई। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं अन्नू के मोबाइल से उसकी पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

पुल निर्माण के दौरान हटाए गए बोल्डरों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर ही छोड़ दिया गया था। इन्हीं बोल्डरों में से एक से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की छानबीन की जा रही है।