वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर बस ने मोपेड में मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल
वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरहां नहर के पास बुधवार को वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहे मोपेड सवार दो युवकों को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे मोपेड सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिरईगांव पीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बलुआ के विजयी का पुरा निवासी सुनील निषाद पुत्र घनश्याम निषाद (22 वर्ष) और रखौना खानपुर गाजीपुर निवासी सौरभ निषाद पुत्र रामदेव निषाद मोपेड से जा रहे थे। लोगों की मानें तो उमरहा के समीप हाईवे पर बस ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे सुनील निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।