वाराणसी : खुद को एयरपोर्ट अथारिटी का अफसर बताकर 26 लाख का चूना लगाया, पुलिस कर रही छानबीन 

खुद को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया का अधिकारी और प्रापर्टी डीलर बताकर रिटायर्ड सैन्यकर्मी से 26.61 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित शिवपुर के शकुंतलम अपार्टमेंट निवासी अंकित कुमार सिंह व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 
 

वाराणसी। खुद को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया का अधिकारी और प्रापर्टी डीलर बताकर रिटायर्ड सैन्यकर्मी से 26.61 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित शिवपुर के शकुंतलम अपार्टमेंट निवासी अंकित कुमार सिंह व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

बिहार के आरा जिले के रामपुर गांव के निवासी व वाराणसी में किराये पर रहने वाले चंदन कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे भारतीय सेना से मार्च 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे रिटायरमेंट के समय मिले पैसों से बिजनेस करना चाहते थे। उनकी मुलाकात अंकित से हुई। अंकित ने उन्हें जमीन और बाबतपुर एयरपोर्ट की पार्किंग में निवेश करने की सलाह दी। 

उन्होंने बताया कि अंकित ने उनसे जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराया और रजिस्ट्री के नाम पर 17.11 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग का टेंडर दिलाने की बात कहकर 9.50 लाख रुपये लिए। बाद में उन्हें पता चला कि उनके नाम से एयरपोर्ट की पार्किंग का टेंडर नहीं हुआ है। वहीं जमीन की रजिस्ट्री का मामला भी फर्जी निकला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।