वाराणसी :  गंगा स्नान के दौरान डूबकर युवक की मौत, मचा कोहराम 

आदमपुर थाना के गोला घाट पर गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत हो गई। परिजन गोताखोरों की मदद से शव निकलवाकर पुलिस को सूचना दिए बगैर लेकर चले गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच रहा। 
 

वाराणसी। आदमपुर थाना के गोला घाट पर गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत हो गई। परिजन गोताखोरों की मदद से शव निकलवाकर पुलिस को सूचना दिए बगैर लेकर चले गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच रहा। 

 

बड़ी बाजार निवासी मोहम्मद सुल्तान (18 वर्ष) गोला घाट पर रविवार की शाम गंगा स्नान करने गया था। उसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई, लेकिन रात के वक्त कामयाबी नहीं मिली। 

 

सोमवार की सुबह मृतक के परिजन घाट पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लाश निकलवाया और पुलिस को सूचना दिए बगैर लेकर चले गए। गंगा में आएदिन डूबकर होने वाली मौतों से लोग सशंकित हैं।