वाराणसी : युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम 

सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा स्थित गांधी चबूतरे के पास कुएं में कूदकर युवक ने जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा स्थित गांधी चबूतरे के पास कुएं में कूदकर युवक ने जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बुधवार की दोपहर स्थानीय बच्चे कुंए के पास खेल रहे थे। उसी दौरान युवक कुंए के पास पहुंचा और छलांग लगा दी। यह देख बच्चों में हड़कंप मच गया। बच्चों ने घटना की सूचना लोगों को दी। सूचना के बाद पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद सिंधु सोनकर ने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को घटना के बाबत बताया। सूचना के बाद सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ को बुलाकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त तुलसीपुर के पंचफेड़वां निवासी बबलू गुप्ता (42 वर्ष) के रूप में हुई। 

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।