बनारस में 7 मई को जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, जानिए कब से शुरू होगा नामांकन
वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन पत्र भरकर चुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं। 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
वाराणसी में मतदान 1 जून को होगा और इसके परिणाम 4 जून को आएंगे। 6 जून तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। लोकसभा चुनाव का आगाज़ होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को कहा है।
85 वर्ष पार कर चुके बुजुर्ग घर बैठे कर सकते हैं वोट
आगामी लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र से वोटर घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए फॉर्म 12-डी भरकर आवेदन करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अपने नये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह निर्णय लिया है। इससे मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आयोग के मुताबिक 85 वर्ष की आयु से अधिक के वोटरों को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।