वाराणसी में ग्रीन मोबिलिटी को मिली रफ्तार, जिले का पहला कमर्शियल ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू
वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में वाराणसी जनपद ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हरसोस स्थित इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट M/s G.D. Filling Station पर जनपद के पहले कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EVCS) का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रिबन काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आउटलेट परिसर में पौधारोपण भी किया।
जिलाधिकारी ने फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की तकनीकी विशेषताओं और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इसे भविष्य के परिवहन ढांचे के लिए बेहद आवश्यक बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ईंधन की खपत को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना समय की मांग है।
डीएम ने कहा कि वाराणसी को स्मार्ट और स्वच्छ शहर बनाने के लिए ग्रीन मोबिलिटी को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हरसोस में शुरू हुआ यह कमर्शियल ईवी चार्जिंग स्टेशन न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि वाराणसी से होकर गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आने वाले समय में जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के चार्जिंग स्टेशनों के विस्तार पर ध्यान देगा, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा सके। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह ईवी चार्जिंग स्टेशन आधुनिक और उन्नत तकनीक से सुसज्जित है, जो कम समय में वाहनों को चार्ज करने में सक्षम है। इससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा और ईवी उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल वाराणसी मंडल कार्यालय के मंडल रिटेल बिक्री प्रमुख राजेश कुमार, बिक्री प्रबंधक पुनीत प्रताप एवं मयंक शर्मा, जी.डी. फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता राकेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह, महामंत्री महेंद्र जी और वाराणसी के अनेक इंडियन ऑयल डीलरों ने भी सहभागिता की।